हरिद्वार 23 मई (कुलभूषण ) ब्लड बैंेक हरिद्वार के पूर्व प्रभारी डा षाहनवाज खान का बिमारी के चलते विगत दिवस दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में देहान्त हो गया हरिद्वार स्थित सरकारी ब्लड ब।ेंक की स्थापना में डा खान ने सक्रिय भूमिका रही है ।
उनके निर्देषन में ही इस ब्लड बैंक की स्थापना हुयी डा खान ने लम्बे समय तक ब्लड बैंक प्रभारी के रूपमें अपनी सेवाए दी डा खान ने 1996 से 2018 तक हरिद्वार में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाए दी इस दौरान उन्होने सीएमओ कार्यालय बहादराबाद अचल प्रषिक्षण केन्द्र रोषनाबाद मेला चिकित्सालय तथा ब्लड बैंक में अपनी सेवाए दी 2018 में वह उ0प्र0 विकल्पधारी होने के चलते यहा से सहारनपुर स्थान्तरित होकर चले गये थे यहा से जाने के बाद भी वह लगातार हरिद्वार में लोगो से बराबर जुडे हुए थे उनकी धर्मपत्नी चिकित्सा सेवाओ से जुडी होने के चलते भेल में अपनी सेवाए दे रही है जिसके कारण उनका लगातार हरिद्वार से सम्पर्क बना हुआ था।
डा खान के निधन की खबर मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग सहित नगर में लोगों में षोक की लहर व्यापत हो गयी अपने सेवा काल के दौरान अपने मिलनसार व्यवहार के चलते डा खान ने हरिद्वार ही नही आस पास के जनपदो में अपनी विषेश पहचान बना ली थी उनके असमय निधन पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुडे लोगो ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय छति बताते हुए उन्हे अपने श्रृ़द्वासुमन अर्पित किये ब्लड बैंक में उनके सानिध्य में लम्बे समय तक कार्य कर चुके दिनेष लखेडा महावीर चैहान उमेष सैनी रैना नैयर डा खान को अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा की वह एक अच्छे प्रषासक व कुषल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होने हम सभी को हमारे अभिभावक के रूप में हमारा मार्गदर्षन किया उनके निधन से हम सभी ने अपना अभिभावक खो दिया है व हमेषा हमारी यादो में हमारे साथ रहेगें ब्लड बैंक के लम्बे समय से डोनर रहे उमंेष षर्मा ने कहा की उनका इस प्रकार अचानक हमारे बीच से जाना बहुत बडी छति है ।
डा खान ने हमेषा गरीब व असहाय लोगो की मदद आगे बढकर की हरिद्वार की जनता उनकी सेवाओ को कभी भूला नही पायेगी पूर्व राज्य मंत्री डा संजय पालीवाल वरिश्ठ पत्रकार अनिरूद्व भाटी नगर निगम पार्शद विनीत जौली कुलभूशण षर्मा सेवानिवृत फार्मेसिस्ट बी पी गुप्ता डा सुनील बत्रा समाजसेवी जगदीषलाल पाहवा सहित विभिन्न नगर के विभिन्न संस्थाओ से जुडे लोगो ने डा एस एन खान को अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की
Recent Comments