Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowयमकेश्वर : खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला पहुँची स्‍वास्‍थ्‍य टीम, 65 ग्रामीणों...

यमकेश्वर : खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला पहुँची स्‍वास्‍थ्‍य टीम, 65 ग्रामीणों की हुई जांच, दवाईयां और मास्क किये वितरित

(अजय सिंह रावत )

पौड़ी (यमकेश्वर) पौड़ी के यमकेश्वर विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ग्राम खेड़ा में पहुंची, जहां पर उन्होंने ग्रमीणों की स्वास्थ्य जांच की और दवाईयां व मास्क वितिरित किये |
यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि आजकल यमकेश्वर के कई गांव में लोग बुखार खांसी जुखाम से पीड़ित है और ओर कई गांव में लोग कोरोना से संक्रमित भी पाए गए है,स्वास्थ विभाग की टीम लगातार क्षेत्र के हर ग्राम सभा में जाकर वहां लोगों की जांच कर रही है,उन्होंने जनता से अपील की है की कोरोना से घबराए नही और कोरोना जांच में सहयोग करें, सही समय पर अगर इलाज मिल गया तो कोरोना को हराया जा सकता है, और कोरोना मरीजों की यम्केश्वर में अभी तक 100% परसेंट रिकवरी रही है।

इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आज यमकेश्वर के ग्राम खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला पहुँची जहां टीम द्वारा 65 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई ओर कोरोना सैंपल लिए गये और सभी लोगों को दवाइयां व मास्क भी वितिरित किये गए |
विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण जी ने यमकेश्वर चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव को निर्देश दिए हैं कि यम्केश्वर विकासखंड के गांव में जहां लोग बुखार से जुखाम से खांसी से पीड़ित है वहां मेडिकल टीम भेजी जाए और लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए और जो कोरोना जांच की जाए,विधायक जी के निर्देश मेडिकल टीम लगातार गांव गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया की यमकेश्वर विकास खण्ड व स्वर्गाश्रम मे 8122 लोगों की कोरोना जांच अभी तक की जा चुकी है और अभी यमकेश्वर में कुल 250 एक्टिव केस है,जो सभी होम आइसोलेशन में है सभी मरीज अभी ठीक है, यम्केश्वर के अंदर कुल 200 बेड है जिसमे से 25 बेड ऑक्सीजन वाले ओर 175 बेड नॉन ऑक्सीजन वाले है,

स्वास्थ्य टीम को सहयोग करने वालो में ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, क्षेत्रीय पटवारी भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य कर्मी उमेश मेठानी, भाजपा महामंत्री धीरेंद्र कुकरेती, बूथ अध्यक्ष सत्यपाल असवाल, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, आशा कार्य करती पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी बाड़ी कार्य कर्ती अर्चना देवी सहायिका मधु देवी। विधा देवी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments