Tuesday, April 30, 2024
HomeNational20 हजार से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स और...

20 हजार से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

आजकल ज्यादातर फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो रहे हैं. अब भारत में 5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं इन फोन में आपको शानदार फीचर्स 5G सपोर्ट मिलेगा. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि 5G स्मार्टफोन साधारण फोन से महंगे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. मार्केट में आपको सभी बजट रेंज में 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आज हम आपको 20 हजार से लेकर 40 हजार तक के 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. आप अपने हिसाब से कोई भी फोन खरीद सकते हैं.

 

Vivo V20 Pro- 29,990 रुपये में आपको वीवो का ये स्मार्टफोन मिल जाएगा. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. आप मेमोरी को कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है. आपको इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर और फ्रंट के लिए ड्यूल सेंसर दिया गया है. जिसमें पहला सेंसर 44 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है.

 

Moto G 5G- अगर आपका बजट 20 हजार के आसपास का है तो आपके लिए मोटोरोला का Moto G 5G एक शानदार ऑप्शन है. इस फोन में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ LCD IPS HDR10 मैक्स विजन डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी का प्रोसेसर दिया गया है. जो एंड्रॉइड 10 पर काम करता है. फोन को पावरफुल बनाने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर सेकेंडरी कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. अगर कीमत की बात करें तो आप इस फोन को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

Xiaomi Mi 10T Pro- अगर आपका बजट 40 हजार तक है तो आप शाओमी का ये 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए ये शानदार फोन है. आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, जिसका अपर्चर f/1.69 है. दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल जिसका अपर्चर f/2.4 का है. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल जिसका अपर्चर f/2.4 का है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेंसर दिया गया है. आपको फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डॉट डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है जो एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments