यमकेश्वर (अजय सिंह रावत),
पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा में विधायक के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम जांच हेतु मागथा न्याय पंचायत के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत घाईखाल,सिगड्ड़ी , ढकेदा, पाटा, तिमली पोखरी व किमसार न्याय पंचायत के अंर्तगत ग्राम चायत देवराना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बुखार पीड़ित लोगों की जाँच की तथा कोरोना जांच हेतु ग्रामीणों के सैंपल लिए , यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि वह लगातर क्षेत्र में मेडिकल टीम को भेजकर लोगों की कोरोना जांच ,और लक्षणात्मक युक्त लोगों को दवाइयां भी मेडिकल टीम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोविड नियमों का पालन करे और जिन भी लोगों को बुखार खाँसी जुकाम है वह तुरंत इसकी सूचना गांव में अपनी आशा कार्यकर्ता को दे और निकटतम डॉक्टर् से सपंर्क कर अपना इलाज करवाये, यमकेश्वर के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव ने बताया कि मेडिकल टीम लागातर क्षेत्र में गांव – गांव जाकर ग्रमीणों की जांच कर रही है और लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवा रही है,आज गई मेडिकल टीम द्वारा 150 लोगो के कोरोना जांच के नमूने लिए गए और लगभग 300 लोगों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।
Recent Comments