चमोली। तपोवन डैम तबाह होने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ग्लेशियर टूटने के बाद बह रहे सैलाब से बचने के लिए जद्दोजहद साफ दिख रही है। करीब 8-10 वर्कर डैम पर फंसे हैं और सैलाब से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। डैम टूटने से पहले ही सैलाब एक ऐसा झोंका आता है जिसमें वे खुद को बचा नहीं पाते और काल की गाल में समा जाते हैं।
#watch: Disturbing visual of 7 February of #Tapovan barrage when the river was flooded initially, watch last 40 seconds.
Some 8 to 10 workers falling due to water and mud.@ITBP_official @AsianetNewsEN #Uttarakhand pic.twitter.com/gViLJTP7gq
— Anish Singh (@anishsingh21) February 10, 2021
घटना का ये वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। यही मलबा बहकर NTPC की ढाई किमी लंबी टनल में घुस गया। यहां 39 वर्कर्स के फंसे होने की सूचना है। टनल को साफ कर वर्कर्स तक पहुंचने का काम चौथे दिन भी जारी है। भीतर से मलबा और पानी इतना तेज बाहर आ रहा है कि उसे रोक पाना मुश्किल हो रहा है। वर्कर्स तक पहुंचने में ITBP, NDRF, SDRF की टीम पूरे जोश से रात-दिन काम कर रही है। अभी तक महज 130 मीटर तक टनल को साफ किया जा चुका है।
Amul latest advertisement showcases @ITBP_official team in rescue ops at #Tapovan tunnel.#ITBP@Amul_Coop pic.twitter.com/eoGznw69tq
— Anish Singh (@anishsingh21) February 10, 2021
Recent Comments