Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowअभ्यास व्यक्ति को पूर्ण बनाता है: डॉ. सत्यनारायण

अभ्यास व्यक्ति को पूर्ण बनाता है: डॉ. सत्यनारायण

हरिद्वार 9 फरवरी (कुल भूषण ) सुप्रयास कल्याण समिति रजि. कल्याण के ज्ञान गोष्ठी प्रकल्प के दूसरे सोपान का आयोजन विश्नोई बाड़ा आश्रम भीमगोडा हरिद्वार में नीरज ममगाईं, रमेश रतूड़ी, सचिन मोहन के व्यस्थापन में किया गया।
सामाजिक संबंधों की हमारे विकास में भूमिका, जीवन मंे लक्ष्य निर्धारण तथा निरन्तर-अभ्यास से सफलता प्राप्ति विषयों पर प्रथम सत्र में विनीता (बिन्दू) बलूनी, कामना गोयल एवं डाॅ. सत्यनारायण शर्मा द्वारा उदाहरणों सहित प्रस्तुति की गई। द्वितीय सत्र में कु. शिवांगी ठाकुर द्वारा जीवन की प्रगति के  उपाय, इंग्लिश स्पीकिंग के विशिष्ट पहलुओं पर चर्चा व अभ्यास करवाया, इसी क्रम में सोमित डे द्वारा छात्रों को गणित विषयक सूत्रों को कैसे अपनी कक्षाओं में अपना सकते है से अवगत कराया गया। छात्रों में कु. निशा राणा, कु.रि(ि गम्भीर, कु. दीक्षा दत्ता ने अपने विचारों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वंश गम्भीर व हरनारायण कु. रिया सेन, नेहा गुप्ता, ज्योति वर्मा, दर्शिका रतूड़ी, श्वेता, संदीप कुमार व शिवानी शर्मा अपने विचार बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री डाॅ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अभ्यास व्यक्ति को पूर्ण बनाता है।एक व्यक्ति नियमित अभ्यास द्वारा किसी भी क्षेत्र में निपुण बन सकता है। अभ्यास का अर्थ होता है दोहराना और तब तक दोहराना जब तक कि आप अपनी त्रुटियों को दूर न कर ले और उस प्रक्रिया में सफल न हो जायें, अभ्यास कमियों को नजरंदाज करके कार्य को पूर्णता के साथ पूरा करने में मदद करता है। अभ्यास बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है, जिसे हमें अपने जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। यदि इसे अभिभावकों और शिक्षकों की मदद से बचपन में ही विकसित किया जाए, तो यह और भी अच्छा होता है।
इस अवसर पर भगवती रतूड़ी, सुनीता शर्मा, प्रिया दीक्षित शर्मा, संगीता रतूड़ी, रिंकू गुप्ता एवं शालू उपस्थित थी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments