मुंबई, वैश्विक कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी छूठ गयी और उनके आगे आजीविका चलाने के संकठ पैदा हो गये, ऐसे में कैसे इस संकट से उबरा जाय उसके लिये युवा तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं, इसी तरह का एक मामला पुणे से सामने आया, यहां कोरोना महामारी के दौरान नौकरी गवां चुकी एक 27 वर्षीय लड़की ने पैसा कमाने के लिए ऐसा रास्ता चुना कि आज उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है। दरअसल इस लड़की के 16 युवाओं को अपने जाल में फंसाकर चोरी को अंजाम दिया। इस आरोपी लड़की का नाम सयाली काले है जो पुणे के पास पिंपरी चिंचवड इलाके रहने वाली है। पुलिस ने अनुसार लड़की पढ़ी लिखी है।
जानकारी के अनुसार, सयाली काले ने डेटिंग ऐप के जरिए 16 युवाओं को प्यार के जाल में फंसाया। चेन्नई के अशीष कुमार ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सयाली ने डेटिंग ऐप के जरिए अशीष कुमार से जान-पहचान की थी। उसके बाद उसे पुणे बुलाया और एक होटल में जाने के बाद, अशीष कुमार को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज घोलकर पिला दी। फिर उसके शरीर से गहने और नकद राशि लूट ली, ऐसी शिकायत दर्ज की गई है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर के कमिश्नर श्री कृष्ण प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपराधी पहले डेटिंग ऐप से युवकों के संपर्क में आती थी। इसके बाद उनके घर में दाखिल होकर खाने-पीने की चीजों में बेहोशी की दवा मिलाती थी। फिर वो कीमती सामान चुराकर चली जाती थी। पुलिस ने इस युवती को पहले पकड़ा। फिर पूछताछ की। इसमें पता चला है कि उसने 16 युवाओं को किस तरह प्यार के जाल में फंसाकर लूटा है। चार लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने अब तक इस महिला से सोने के गहने और कीमती सामान मिलाकर 15,25,000 का चोरी का माल बरामद किया है। फिलहाल जांच जारी है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।
Recent Comments