Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग : पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़कों का परिषद के उपाध्यक्ष...

रुद्रप्रयाग : पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़कों का परिषद के उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजपाल सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत तल्लानागपुर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पीएमजीएसवाई द्वारा बन रही सड़कों का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान सतेराखाल, चोपता व मायकोटी में स्थानीय लोगों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की व सड़क कार्यों में में आ रही समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिए।

उन्होंने नौलपानी-भैंसगांव-नारी-सतेराखाल मोटर मार्ग, सन-स्यूँड-सतेराखाल-सिल्ली मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग, भौसाल-कुंडा दानकोट मोटर मार्ग, चोपड़ा-भट्टगांव मोटर मार्ग, सन-बजूण मोटर मार्ग, फलासी गांव को जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अमन वशिष्ठ, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल, प्रधान नारी दयाल सिंह सजवाण, प्रधान फलासी दीपक भंडारी, सचेँद्र रावत, विनोद डिमरी, गोविंद करासी, अधिशासी अभियंता कमल सिंह सजवाण, सहायक अभियंता मोहित उनियाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments