रुद्रप्रयाग- बचणस्यूं पट्टी के क्वल्ली गॉव स्थित शकनेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान मूर्ति प्रतिष्ठा व अखंड रामायण पाठ का तीनदिवसीय अनुष्ठान पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन छैत्र से सैकड़ो की सख्यां में श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र भागीदारी की।
शकनेश्वर महादेव के मंहत नंद पुरी जी महराज के प्रयासों से शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छैत्र के लोग बढचड़कर भागीदारी कर रहे है। तीनदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया वहीं बजरंगबली की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम ध्वज स्थापना के साथ शुरु हुआ ।
मंदिर प्रांगण में छैत्र के विभिन्न गांवों से आयी महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहोल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर गोकुल रावत, नरेन्द्र पुरी, मोहित डिमरी, बुद्धि बल्लभ ममगाईं, राम सिहं रावत, महेशा नंद भट्ट, सूरज मोहन चमोली, मंगशीर सिंह चौधरी, नरेन्द्र असवाल, सोबन सिंह नेगी, बाडा महिला मंगल दल अध्यक्ष विक्षला देवी, मुन्नी देवी, गायक देव सिहं कंडारी, भरत पटवाल सहित सैकड़ो भक्त मौजूद थे।
Recent Comments