हरिद्वार 14जनवरी (कुल भूषण) श्री विशुद्धानन्द आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सच्चिदानन्द महाराज ने अपने सुयोग्य शिष्य स्वामी रामानन्द को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। इस अवसर पर षड्दर्शन साधु समाज ने उदासीन सम्प्रदाय के म मं स्वामी हरिप्रकाश महाराज की अध्यक्षता में स्वामी रामानन्द महाराज को तिलक चादर देकर उनका पट्टाभिषेक किया। इस अवसर पर महंत रविदेव शास्त्री के संचालन में आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में म मं स्वामी हरिचेतानन्द महाराज ने कहा कि गुरू के प्रति निष्ठा और भक्ति शिष्य को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करती है
सुयोग्य शिष्य अपने गुरूजनों की यश कीर्ति में वृद्धि करता है। पट्टाभिषेक समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदासीन अखाड़े के महामण्डलेश्वर एवं साधु सुधा गंगा दर्शन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिप्रकाश महाराज ने कहा कि गुरू शिष्य परम्परा संत समाज की अविरल परम्परा है जिसके अनुसार गुरू अपने श्रेष्ठ शिष्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर अपने पद पर प्रतिष्ठित करता है।
इस अवसर पर म मं स्वामी प्रेमानन्द स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महंत विष्णु दास महंत सूरज दास, महंत दुर्गादास, महंत योगेन्द्रानन्द शास्त्री, महंत केशवानन्द अनिरूद्ध भाटी, पार्षद महावीर वशिष्ठ अनिल वशिष्ठ डाॅ प्रेमप्रकाश सतलेवाल समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Recent Comments