Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowजनवरी 2021 के लिए क्यू० आर० टी० कैम्प आयोजन का रोस्टर जारी

जनवरी 2021 के लिए क्यू० आर० टी० कैम्प आयोजन का रोस्टर जारी

नई टिहरी-जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा क्यू०आर०टी० कैम्पों के आयोजन हेतु माह जनवरी 2021 के लिए विकासखंडवार तिथि एवं स्थान संबंधी रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत माह जनवरी के प्रत्येक बुधवार यथा 06 जनवरी को विकासखंड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज डांगी, 13 जनवरी को विकासखंड प्रतापनगर के ओखलागांव बारातघर, 20 जनवरी को विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज कांडीसौड़ व 27 जनवरी को विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पावकीदेवी में क्यू०आर० टी० कैम्पों का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को क्यू०आर० टी०केम्पों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है ताकि शिकायतो एवं समस्याओं का मौके पर ही त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments