Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowदून पुलिस ने नए साल में पानीपात के परिवार में लौटाई खुशी,...

दून पुलिस ने नए साल में पानीपात के परिवार में लौटाई खुशी, लापता युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

देहरादून, घर से लापता होकर दून पहुंचे युवक को पुलिस की मानवीय और सार्थक मदद से परिवार को खुशी मिल गई, शहर कोतवाली पुलिस ने पानीपत हरियाणा से लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने युवक के मिलने पर दून पुलिस का आभार जताया है। वहीं, गुमशुदा युवक को देखकर परिजनों की आंखों में आंसू आ गए।। शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी ने बताया कि 31दिसंबर की रात्रि को धारा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी गश्त पर थे।

देर रात्रि पुलिस टीम को राजपुर रोड पर एक युवक घूमता मिला। पुलिसकर्मियों ने युवक से पूछताछ की कोशिश की। युवक के कुछ नहीं बताने पर पुलिसकर्मियों को युवक मानसिक रूप से परेशान लग रहा था एवं काफी डरा हुआ था। पुलिसकर्मी समझा-बुझाकर युवक को पुलिस चौकी लेकर आए। सूचना पर चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत कर उससे जानकारी ली।

युवक ने नाम रवि बाटला पुत्र जगदीश बाटला निवासी सेक्टर बारह पानीपत हरियाणा बताया। बताया कि वह 24 दिसंबर को घर से बिना बताए निकल गया था।वह किसी रह दून पहुंचा था। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया गया जिस पर परिजन सूचना पाकर खुश हुए। चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
देर रात्रि पुलिस को मिले रवि को चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा ने भोजन, चाय समेत कंबल की व्यवस्था कराई, जिस पर रवि के भाई गगन बाटला ने दून पुलिस समेत चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments