Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowमहिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है. वह शामली जिले की रहने वाली थीं. वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुई थीं.

सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं. पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया. उनके कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है.

पंखे से लटकी हुई मिली महिला’

बुलंदशहर के एसएसपी ने कहा कि ‘महिला को मकान मालकिन ने उसके कमरे में गर्दन से पंखे से लटका हुआ पाया. अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक सुसाइड नोट मिला.”

फतेहपुर में दलित ने की आत्महत्या

इससे पहले गुरुवार को यूपी के फतेहपुर जिले के एक गांव में एक दलित शख्स ने कथित तौर पर इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने के कारण कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. खबरों के मुताबिक 26 साल के धर्मपाल दिवाकर कथित रूप से इस घटना से बहुत निराश था, जिसके कारण बुधवार को आस्टा गांव में अपने घर में फांसी लगा ली.

पुलिस को बताया गया था कि दिवाकर को उस समय पीटा गया जब वह अपनी बकरियों के लिए आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने गया था. इसके बाद दिवाकर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर उससे बाहर नहीं निकला. मलवान के एसएचओ शेर सिंह राजपूत ने कहा कि उनका शरीर कमरे में लटका हुआ मिला. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments