Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalउत्पल कुमार सिंह लोकसभा महासचिव नियुक्त, केंद्र व राज्य सरकारों में विभिन्न...

उत्पल कुमार सिंह लोकसभा महासचिव नियुक्त, केंद्र व राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर कर चुके हैं काम

उत्पल कुमार के लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव पद पर नियुक्त, सीएम ने दी बधाई

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा सचिवालय और लोक सभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किये जाने पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि  उत्पल कुमार अपने नये दायित्व का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन करेंगे।
लोक सभा अध्यक्ष,  ओम बिरला ने उत्पल कुमार सिंह, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव के रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। इससे पूर्व श्री सिंह लोक सभा सचिवालय के सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।

कौन हैं उत्पल कुमार सिंह

34 वर्ष के समृद्ध और विविध प्रशासनिक अनुभव से सम्पन्न, वरिष्ठ सिविल सेवक, उत्पल कुमार सिंह ने केंद्र और राज्य सरकारों में अर्थव्यवस्था और शासन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. इस अवधि के दौरान उन्होंने अवसंरचना और विशेषकर लोक कार्य, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी; कृषि और बागवानी; मानव संसाधन; पुलिस और कार्मिक प्रबंधन; सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का प्रबंधन; विश्व बैंक और अन्य विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रबंधन और हरिद्वार में अर्ध कुंभ जैसे महोत्सव के प्रबंध आदि जैसे विविध क्षेत्रों में नीति-निर्माण और प्रबंध कार्य किया है.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में ढाई वर्ष से भी अधिक समय के अपने कार्यकाल में उन्होने राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के प्रबंधन और नीति निरूपण में दक्षतापूर्वक कार्य किया.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालने से पूर्व उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड सरकार में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित विभिन वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दी.

उत्पल कुमार सिंह ने केंद्र में भी कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. इससे पूर्व श्री सिंह लोकसभा सचिवालय के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments