देहरादून, सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया है कि आगामी 04 दिसम्बर को जनपद देहरादून में किसानों, बेरोजगारों और समूहों को शून्य ब्याज दर पर रूपये तीन लाख और रूपये पांच लाख का ऋण वितरण का श्रीगणेश किया जायेगा। इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष के ऋण वितरण एवं पुरानी ऋण वसूली की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री डाॅ. रावत ने अधिकारियांे को निर्देशित किया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय।
विगत चार वर्षों के बकाया ऋण वसूली के लिए तत्कालीन शाखा प्रबंधकों एवं समिति सचिवों को जिम्मेदारी दी जाय ताकि अपने द्वारा बांटे गये ऋण को संबंधित अधिकारी एक माह के भीतर वसूली कर सके। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में शुरू कर रहे शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरण कार्यक्रम में सांसद, मेयर, जनपद के समस्त विधायक, सहकारी फेडरेशनों के अध्यक्ष व सहकारी समितियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक महिला स्वयं सहायता समूहों को 5-5 लाख तथा किसानों एवं बेरोजगारों को 3-3 लाख का शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरण योजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके उपरांत जनपद के समस्त 24 सहकारी बैंक शाखाओं के द्वारा इस योजना के तहत ऋण वितरण किया जायेगा।
बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत , उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला, उत्तराखंड सेब फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चैहान, उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह, उत्तराखंड लेबर फेडरेशन के अध्यक्ष जगत राम शर्मा, जिला सहकारी बैंक देहरादून के अध्यक्ष अमित चैहान, अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, सहायक निबंधक राजेश चैहान, महाप्रबंधक जिला सहकारिता बैंक देहरादून वन्दना श्रीवास्तव, सचिव सेब फेडरेशन विपिन पैन्यूली सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments