Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowगुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय आयोजित करेगा औषधि पादप महाकुम्भ

गुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय आयोजित करेगा औषधि पादप महाकुम्भ

हरिद्वार 30 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा)  देश और दुनिया में गुरुकुल  कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) वेद योग और दर्शन के नाम से जाना जाता है समविश्वविद्यालय 2021 में विश्व स्तरीय औषधि पादप महाकुम्भ करने जा रहा है। इस कुम्भ को ग्रीन कुम्भ का नाम दिया गया है।

कुम्भ की तैयारियों को लेकर गु0 कां0 (समविश्वविद्यालय) के भेषज विभाग के विभागाध्यक्ष एवं औषधि पादप के वैज्ञानिक प्रो0 सत्येंन्द्र कुमार राजपूत ने  सोमवार को अलंकनन्दा होटल पर उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की| उन्होंने बताया कि हरिद्वार में औषधि पादप महाकुम्भ 2021 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक चलेगा| इस कुम्भ में पादप औषधि का रोपण। बेबीनार सांईसटून स्वास्थ्य सिविर गंगाशोधन एवं संवर्धन रेड़ियों वार्ता औषधि पादप पर चर्चा वेद एवं योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि गु0 कां0 (समविश्वविद्यालय) एक प्राचीन संस्था है यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है पादप औषधियों का उत्तराखण्ड हब माना जाता है। उत्तराखण्ड में ही चरक जैसे औषधि के विज्ञानी का जन्म हुआ है उत्तराखण्ड में बहुत सारी औषधिया है जिनका शोध कार्य होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी इस बात का सबूत है कि आर्युवैदिक दवाईयों से ही आम आदमीयों को इम्युनिटी बढ़ानें का अवसर मिला है। महाकुम्भ में सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा0 अश्वनी कुमार डा0 राहुल सिंह इसके साथ ही देवेन्द्र प्रधान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments