हरिद्वार 26 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की आपात बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक राजेंद्र सिंह पाल ने किया। बैठक के माध्यम से प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जॉन की रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रथम वेंडिंग जॉन में 05 दिसंबर तक सर्वे सूची के अनुसार अपनी दुकान बुक कराने का आवेदन नगर निगम द्वारा अधिकृत किरण सॉफ्टवेयर को जमा कराने की कार्रवाई शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा जिस प्रकार से यह स्मार्ट वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे हैं इसी की तर्ज पर रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को गंगा के घाटों पर ही कारोबार की अनुमति प्रदान करते हुए मेला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रुप से प्रयास कर गंगा के घाटों पर छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन में लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाना चाहिए ताकि गरीब रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अपने परिवार का पालन-पोषण स्वरोजगार के माध्यम से कर सकें।
बैठक में सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, गुड्डी देवी, मंजू पाल, पिंकी ठाकुर, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र कुमार, बलबीर सिंह, मोहनलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments