हरिद्वार 25 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) कांग्रेस नेता और पूर्व शिक्षक द्वारा बीजेपी नेता पर अभद्रता करने के आरोप में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षक राजेंद्र बालियान द्वारा शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी। उक्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रदेश स्तर पर 30 नवंबर के बाद उठाया जाएगा। बीजेपी नेता पूर्व शिक्षक को धमकाने का कार्य कर रहे हैं जिसकी घोर निन्दा की जाती है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से वार्ता कर शिक्षा विभाग में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है उक्त मुद्दे पर सरकार को घेरने का कार्य होगा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी नेता द्वारा धमकी मामले पर एसएसपी से भी शिकायत की जाएगी। बैठक में राजेंद्र बालियान, विकास चौधरी, शुभम अग्रवाल, जतिन हांडा, यशवंत सैनी, संगम शर्मा, शैलेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, निशा शर्मा, वसीम सलमानी, सतीश दबोड़ी, दिनेश वालिया आदि उपस्थित थे।
Recent Comments