Monday, November 25, 2024
HomeNationalअगर आपके पास है Jio SIM तो बोलकर हो जाएंगे इतने सारे...

अगर आपके पास है Jio SIM तो बोलकर हो जाएंगे इतने सारे काम, आसान है तरीका

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों की सहुलियत के हिसाब जियो के कई सस्ते प्लान ऑफर करता है. साथ ही जियो अपनी ऐप (jio app) में कई ऐसी सेवाएं देता है, जिनका फायदा पाकर ग्राहकों के कई काम आसान हो जाते हैं. जियो के करोड़ों यूज़र्स हैं, लेकिन अभी भी कई यूज़र्स ऐसे होंगे, जिन्हें जियो की हर सुविधाओं के बारे में बता होगा. जी हां जियो अपने ग्राहकों को ऐसी सर्विस भी देता है, जिसके ज़रिए वह बोलकर भी कई काम करवा सकते हैं. रिचार्ज करना हो कॉलर ट्यून (callertune) सेट करना, जियो सिम (jio sim) यूज़र्स कई काम सिर्फ कमांड देकर करवा सकते हैं.

जी हां My Jio App में ‘HelloJio’ नाम की वॉयस असिस्टेंट मौजूद है, जिसे यूज़र्स कमांड देकर बहुत सारे काम करवा सकते हैं. हैलोजियो नाम की ये सर्विस My Jio एंड्रॉयड ऐप में सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए माइक आइकन के जरिए एक्सेस की जा सकती है. यूज़र्स बिना फोन उठाए सिर्फ कमांड देकर फोन रिचार्ज, प्लान की जानकारी, बिल की पेमेंट और जियो सिनेमा चलाने के लिए भी कह सकते हैं. इतना ही नहीं यूज़र्स असिस्टेंट से ये भी पूछ सकते हैं कि Jio Tune कैसे सेट की जाए, या फिर किसी और का जियो रिचार्ज कैसे किया जाए. जानकारी के लिए बता दें कि जियो की ये सर्विस हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.
आइए जानते हैं कि कैसे Hello Jio वॉयस असिस्टेंट से मोबाइल रिचार्ज, म्यूजिक और मूवी प्ले करना, कॉल करने जैसा काम किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से मोबाइल में वॉयस कमांड की मदद से अलार्म सेट किए जा सकते हैं.

>इसके लिए सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन में ‘My Jio App’ में जाना होगा.

>>इसके बाद ‘My Jio Search’ बॉक्स में एक माइक्रोफोन का साइन बना दिखाई देगा. इसपर टैप कर दें.

>>इसपर टैप करने के बाद आपको कई तरह के ऑप्शन आ जाएंगे.

Photo: News18 hindi

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments