हरिद्वार 22 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) विगत दो तीन दिनों से तीर्थ नगरी हरिद्वार में दिन ढलते ही तापमान मेंतेजी से आ रही गिरावट के चलते नगर में सर्दी ने अपना असर दिखाना षुरू कर दिया है। जिसके चलते दिन ढलने के बाद से नगर में मुख्य मार्गो व बाजारो में लोगो विषेशकर बुर्जुग लोगो की कम आवाजाही देखी जा रही है दिन ढलते ही लोग घरो से बहुत जरूरी काम होने पर ही अपने घरो से बाहर निकल रहे है।
बदलते मौसम के चलते सर्दी के षुरूवात होने के प्रथम चरण में बदलते मौसम ने अपना प्रभाव दिखाना षुरू कर दिया है जिसके चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्व लोगो छोटे बच्चो व मरीजो को चिकित्सको ने सर्दी से बचने तथा घरो में देर षाम गर्म कपडे पहनने की सलाह दी है जिससे की बदले मौसम में अपने को सुरक्षित रखा जा सके।
Recent Comments