नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi police) में कार्यरत हेड कॉस्टेबल सीमा ढाका (Seema dhaka) को विभाग ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Out of turn promotion) देने को फैसला किया है। उनको यह ईनाम अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए दिया जा रहा है। सीमा ने हाल में दिल्ली में 76 बच्चों को ढाई महीनों में ढूंढ निकाला था। जिसके लिए उन्हें यह प्रमोशन दिया जा रहा है। बता दें यह प्रमोशन पाने वाली सीमा दिल्ली की पहली कर्मचारी बन गई हैं।
Delhi Police's Seema Dhaka awarded rank of Assistant Sub-Inspector by Police Commissioner, as out-of-turn promotion for tracing 76 missing children
"I worked without any break as per leads I had been getting. I am certainly happy," says Dhaka, who was earlier a head constable pic.twitter.com/wnqRk93jj6
— ANI (@ANI) November 19, 2020
कई राज्यों में ढूंढे बच्चे
सीमा ढाका ने कहा कि उसने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के बच्चों को बचाया है। वह महीनों से ऐसे मामलों पर काम कर रही थी और कहा कि उसके वरिष्ठों ने उसे और अधिक मामलों को सुलझाने और परिवारों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। ढाका ने कहा कि मेरे सीनियर्स और टीम के सदस्यों ने मुझे यह प्रमोशन दिलाने में मदद की। मैं एक मां हूं और कभी नहीं चाहती कि कोई अपना बच्चा खोए। हमने बच्चों को बचाने के लिए लापता रिपोर्ट पर हर दिन चौबीसों घंटे काम किया ।
Recent Comments