(जुगल किशोर पाण्डे)
पिथौरागढ़। 80 करोड़ कि लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। प्रत्येक दिन कोई न कोई शहर का मुहल्ला ऐसा नहीं जहॉ के लोगों को पानी के लिये न जूझना पड़ा हो लोगों का सपना था आंवलाघाट पेयजल योजना बनने के बाद उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा ।
लेकिन बारह एम.एल.डी. की आंवलाघाट पेयजल योजना से मात्र छः एम.एल.डी. पानी मिल पा रहा है वर्तमान में जल निगम के अधीन चल रही आवंलाघाट पेयजल योजना भगवान भरोसे है लोगों के लिये यह योजना अबुझ पहेली है लोगों का कहना है करोड़ो खर्च होने बाद पानी नहीं मिला तो योजना का क्या फायदा?
दूसरी ओर जल संस्थान की असमान वितरण प्रणाली से भी लोगों को खासी परेषानी हो रही है सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेमसिंह बिष्ट व महामंत्री डी.एन.. भटृ ने आवंलाघाट पेयजल योजना की जॉच की मांग की है।
Recent Comments