हरिद्वार 16 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) तीर्थ नगरी हरिद्वार में भैयादूज का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर बहनो ने अपने भाईयो को तिलक कर उनके हाथो में कलावा बांधकर उनके द्वीर्घ जीवन व आरोग्य जीवन कि कामना की वही भाईयो ने भी अपनी बहनो की रक्षा करने का संकल्प ले बहनो को उपहार दिये।
इस मोके पर नगर में विभिन्न क्षेत्रो में बडे सवेरे से ही भाईयो ने बहनो के घर जाकर भईयादूज का टीका कराया तथा बहनो को उपहार दिये। इस पर्व के बारे में जानकारी देते हुए मोना शर्मा ने कहा कि इस बहने अपने भाईयो की लम्बी आयु व स्वस्थ्य जीवन की कामना कर उन्हे तिलक कर ईश्वर से प्रार्थना करती है। शादीशुदा बहनो के घर जाकर भाई टीका कराते है तथाबहन के घर भोजन करते है शादीशुदा बहने अपने भाई को टीका कर शगुन के रूप में गोला सूखा नारियलद्ध देती है।।
Recent Comments