Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे दून, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया स्वागत,...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे दून, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया स्वागत, करेंगे बाबा केदार के दर्शन

देहरादून, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री मदन दो दिवसीय दौरे पर हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब सवा दो बजे देहरादून पहुंचे। उसके बाद वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ एयरपोर्ट से ही केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। वहां वे शाम को पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां वे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। भैयादूज के दिन सुबह साढ़े पांच बजे केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। जहां पर भूमिपूजन कार्यक्रम होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह पर्यटक आवास गृह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाल पर्यटक आवास गृह में रुक सकेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments