रुद्रपुर, मानवीय संवेदनाओं को तार कर खेत के गड्ढ़े में नवजात के मिलने की खबर से हरकोई स्तब्ध है, घटना उत्तराखंड के खटीमा की है, जहां चटिया फार्म में एक ग्रामीण के खेत में गड्ढे में आधा दबा नवजात (लड़का) जीवित मिला है। नवजात का नागरिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। चटिया फार्म में बुधवार की सुबह कुंडल सिंह भंडारी अपने खेत में काम करने गए थे।
उन्हें खेत के एक कोने से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो बच्चे का धड़ आधा गड्ढे में दबा था और सिर ऊपर था। यह देख उसके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी,
मौके पर पहुंची महिलाओं ने नवजात को गड्ढे से बाहर निकालकर उसकी सफाई की।
उसकी सांसें चल रही थीं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने नवजात को नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित बंसल की देखरेख में उसका चल रहा है। चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी ने बताया कि नवजात के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अस्पताल में कांस्टेबल मनीषा को नवजात की निगरानी में तैनात किया गया है। घटना की सूचना पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाल संजय पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से पूछताछ की, इस बारे छानबीन चल रही है|
Recent Comments