रुडकी। सिंचाई विभाग के कर्मचारी के खाते से साइबर ठग ने तीन दिन में लाखों रुपये उड़ा दिए। मामला बैंक पहुंचा, लेकिन वहां से कर्मचारी को कोई राहत नहीं मिल पाई। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वीर सिंह निवासी गली नंबर 21 कृष्णा नगर ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में कर्मचारी है। बुधवार को उन्हें त्योहार के खर्चे के लिए रकम की जरूरत थी।
बैंक गया और 40 हजार रुपये का निकासी फॉर्म भरकर बैंक कर्मचारी को दिया। लेकिन कर्मचारी ने बताया कि खाते में पैसा ही नहीं है। खाते से पैसा न होने की बात सुनकर होश उड़ गए। पासबुक की एंट्री कराई और बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने खाता खंगालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने बताया कि खाते से 9 से 11 नवंबर तक विभिन्न ज्वैलर्स के खातों में 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कुछ रकम एटीएम के माध्यम से भी निकाली गई है। जबकि उन्होंने किसी से कोई जानकारी साझा नहीं की है।
लाखों रुपये की साइबर ठगी से बैंक कर्मचारी भी सकते में आ गया। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी जाए। वीर सिंह अपने परिजनों के साथ बुधवार दोपहर कोतवाली पहुंचे और मामले में तहरीर दी। बीर सिंह के मुताबिक खाते में सेंधमारी कर रकम निकाली गई है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि 10 लाख रुपये निकालने की तहरीर मिली है। मामला साइबर सेल भेजा जा रहा है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।
Recent Comments