( अमरसिंह कश्यप)
देहरादून , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड सहसपुर जनपद देहरादून के अंतर्गत संचालित प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत छरबा श्रीमती प्रमिला तुलसी स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं उन्होंने स्वयं के रोजगार के लिए SVEP के अंतर्गत तीन दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण लिया एवं SVEP से45000का ऋण प्राप्त किया स्वयं का निवेश 20000 रुपए किया जिसके तहत श्रीमती प्रमिला जी स्वयं का उद्यम स्थापित किया जिसका शुभारंभ ब्लॉक मैनेजर श्री जितेंद्र तिवारी तथा SVEP मेंटर चंद्रजीत कथा बी आर सी की दीदी अलका जोशी द्वारा किया गया तथा CRPEP शकुंतला सहित दर्जनों समूह अथवा ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहे उपस्थित रही
Recent Comments