Monday, November 25, 2024
HomeNationalPM किसान: जानें कब तक सातवीं किश्त के आपके बैंक अकाउंट में...

PM किसान: जानें कब तक सातवीं किश्त के आपके बैंक अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम की सातवीं किश्त एक दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी। यानी 25 दिन बाद केंद्र सरकार आपके खाते में 2000 रुपये और डालेगी।

इस स्कीम के तहत सालाना तीन किश्त में 6000 रुपये दिए जाते हैं। अब तक किसानों को छह किश्त भेजी जा चुकी हैं। पिछले 23 महीने में केंद्र सरकार 11.17 करोड़ किसानों को सीधे 95 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दे चुकी है।

पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किश्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। अगर कागजात दुरुस्त रहे तो सभी 11.17 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों को सातवीं किश्त का लाभ भी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments