Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowइको ग्रुप ने पम्मी नंदा फाउंडेशन के सहयोग से बच्चो को जागरूक...

इको ग्रुप ने पम्मी नंदा फाउंडेशन के सहयोग से बच्चो को जागरूक किया

देहरादून, यदि हम घर का प्लास्टिक वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों में अच्छी तरह कंपैक्ट करके रखें तो ना केवल घर से निकलने वाला कूड़ा कम होगा , घर में कूड़े से कम स्थान घिरेगा, नगर निगम की या और गाड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, पर्यावरण की रक्षा भी होगी और साथ साथ इस तरह की बेंच या pedestal बनाकर इनको उपयोग में भी लाया जा सकेगा।इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए

आज इको ग्रुप द्वारा  पम्मी नंदा फाउंडेशन जो डिफेंस कॉलोनी में कमजोर आय वर्ग के बच्चो और शिक्षकों सहित 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इस कंप्यूटर सेंटर जिसका संचालन पम्मी नंदा फाउंडेशन द्वारा किया जाता है सभी बच्चे जो मुफ्त कंप्यूटर कोर्स कर रहे है उनको प्लास्टिक ,इको ब्रिक्स इनके सदुपयोग निस्तारण के बारे में विस्तार से इको ग्रुप के संस्थापक सदस्य राकेश भारद्वाज, अमित जैन एवं भारत शर्मा एवं सदस्य अनिल मेहता द्वारा संबोधित किया।

उन्हें सेग्रिगेशन, कम्पोस्टिंग, प्लास्टिक के रिड्यूस रिसाइकिल, रियूज, की महत्वपूर्ण ज्ञान वर्धक सेशन लिया गया । प्रत्येक बच्चे ने कम से कम 5 इको ब्रिक्स बनाने का वादा किया गया जिससे सभी बच्चो द्वारा बेंचो का निर्माण पम्मी नंदा फाउंडेशन कार्यालय के बाहर किया जाएगा। 82 साल के ब्रिगेडियर सेवानिवृत एस पी नंदा (वी एस एम ) का इस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। इको ग्रुप की पर्यावरण के बारे इस पहल से बच्चो में पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। जिससे वह खुद भी इस अभियान को बढ़ाएंगे और अपने आसपास साथियों को भी प्रेरित भी करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments