Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowराज्य फेरी नीति का लाभ लघु व्यापारियों को नहीं मिल रहा है:...

राज्य फेरी नीति का लाभ लघु व्यापारियों को नहीं मिल रहा है: चोपडा

हरिद्वार 04 (कुल भूषण शर्मा) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने हरिद्वार नगर निगम प्रशासन पर राज्य फेरी नीति नियमावली क्रियान्वित देरी पर रोष प्रकट करते हुए रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर बैठक आहूत की। बैठक  को सम्बोधित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से धर्मनगरी हरिद्वार में राज्य फेरी नीति नियमावली का संरक्षण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समीक्षा की जा रही हैं वहीं उसके विपरीत नगर निगम प्रशासन की घोर उपेक्षा की मार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को करनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्णय के अनुसार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में तीन स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में लग-भग 1,000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को समाहित किया जाना था, 2 सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी अब तक नगर निगम प्रशासन द्वारा एक भी वेंडिंग जोन में स्थापन की कार्रवाई नहीं की गई। इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह से मुलाकात कर पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया जाएगा, ।

युवा लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, प्रभात चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कुंभ मेला प्रशासन द्वारा घाटों पर फूल-माला, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी बेचने वाले लघु व्यापारियों को गंगा बंदी के उपरांत भी गंगा के घाटों पर व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है, इस समस्या के चलते सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारी बेरोजगारी के चलते भुखमरी के कगार से गुजर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा यदि अपने कार्यशैली में परिवर्तन नहीं किया 24 घंटे के उपरांत नगर निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर लंबे संघर्ष के साथ आंदोलन चलाए जाएंगे।

कार्यालय पर सामाजिक दूरी के साथ लघु व्यापारियों की बैठक में मोहनलाल, वीरेंद्र सिंह, गौरव चौहान, जय सिंह बिष्ट, दीपक वर्मा, छोटे लाल शर्मा, श्याम जीत, मोतीराम, प्रमोद कुमार, बालकिशन कश्यप, विजय रावत, सोनू सिंह, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments