देहरादून, यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त प्रयास से वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा ‘प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ’ अभियान की नगर निगम कार्यालय से शुरूआत की | निगम कार्यालय में आज नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के द्वारा प्लास्टिक देकर एवं मास्क लेकर अभियान का औपचारिक शुरुआत की गयी।
अपने उद्बोधन में नगर आयुक्त ने इस कार्यक्रम को एक अनूठा प्रयास बताते हुए कहा कि यह अभियान सभी को गीला कचरे से सूखा कचरा एवम् प्लास्टिक को अलग अलग करने को प्रेरित करेगा, जोकि शहर में बढ़ रहे मिश्रित कचरे के दुष्प्रभाव को भी कम करने मे़ मदद करेगा । नगर आयुक्त ने सभी शहर वासियों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की है ।
इस अभियान में प्लास्टिक के बदले में मुफ्त कपड़ा मास्क वितरित किया जा रहा है । यह ‘प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ’ अभियान 3 नवंबर 2020 से शुरू होने वाले 15 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों एवं रिहायसी इलाको में चलेगा।
दून निवासियों को प्लास्टिक पैकेजिंग (चिप्स / बिस्किट पैकेट), पानी, कोल्ड ड्रिंक, जूस की बोतलें (PET), सिंगल यूज़ पॉली बैग और प्लास्टिक के अन्य कचरे के बदले एक कियोस्क पर मुफ्त कपड़ा मास्क मिलेगा। गांधी पार्क, पैसिफिक मॉल, नगर निगम कार्यालय और कई कॉलोनियों और अपार्टमेंट जैसे क्षेत्रों में भी लोगो को जागरूक किया जायेगा । वेस्ट वारियर्स संस्था के सीनियर मैनेजर नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया की, “इस अभियान से प्लास्टिक कचरे के सही निपटान और COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई के बारे में लोगों में जागरूकता आएगी और हम देहरादून को पुनर्चक्रण, स्वस्थ रहने और सभी सफाई साथी और एक स्वच्छ शहर के लाभ के लिए मिलकर काम करने के महत्व को भी दिखा पाएंगे ।
यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह ने बताया की इस परियोजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े सफाई साथियों, कबाड़ी वालों को जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कार्य किया जायेगा। एकत्र प्लास्टिक कचरे को हरिद्वार बाईपास पर होटल सैंड स्टोन के नजदीक स्थापित मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी ( स्वच्छता केंद्र) में अलग अलग भाग में पुनः विभाजित किया जाएगा।
यूएनडीपी, एचडीएफसी बैंक और वेस्ट वारियर्स संस्था देहरादून नगर निगम के साथ मिलकर देहरादून मे उत्पन्न हो रहे कचरे के प्रति जागरूकता, संग्रह और प्रबंधन में सुधार के लिए शहर के चार वार्डों में एक अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना पर भी काम करेंगे। इस दौरान एच डी एफ सी बैंक के तनुज जैन एवं यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह एवं वृति मौजूद रही ।
Recent Comments