जालंधर। पंजाब स्थित जालंधर (Jalandhar) में सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। यहां स्थित भोगपुर में तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक ट्रक ने एक बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बोलेरो में सवार 5 लोग हरिद्वार से हिमाचल के चंबा (Chamba) लौट रहे थे। हालांकि बोलेरो में सवार पांच लोगों के सीट बेल्ट पहने होने की वजह से ना केवल उनका चोटों से बचाव हुआ बल्कि जान भी बच गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा थाने के तहत आने वाले गांव चुकरा के रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि वह गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। चार दिन पहले वह गांव के ही रहने वाले रिश्तेदार राकेश कुमार, बीआर ठाकुर, उर्मिला देवी व देई के साथ बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी 48बी-0285 में हरिद्वार गए थे। बीते दिन वह सभी इसी बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। आधी रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी गाड़ी भोगपुर पहुंची। यहां जब वह जीटी रोड भोगपुर पर स्थित मारूति एजेंसी के नजदीक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाईं तरफ से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
गाड़ी शिकायतकर्ता दिनेश ही चला रहा था। ट्रक के टक्कर मारने से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी फिर पलटियां खाते हुए दूसरी तरफ चली गई। हालांकि बोलेरो में सवार सभी लोगों ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिस वजह से उनकी जान बच गई और चोट भी ज्यादा नहीं लगी। यह देख ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Recent Comments