विकासखंड हवलबाग विधानसभा – अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत बल्टा में जय माता दी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व उपाध्यक्ष एन०आर०एच०एम० मा० बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच शैल एवं घुरसुं के बीच खेला गया जिसमें शैल की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में घुरसुं की टीम को 3 विकेट से हराकर उद्घाटन मैच अपने नाम किया।टॉस जीतकर घुरसुं द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 110 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए शैल की टीम ने 2 ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट से रोमांचक मुकाबला जीत लिया । मैन ऑफ द मैच करन शैली रहे जिन्होंने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने धुआंधार 38 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने गांव के ही वयोवृद्ध पूर्व प्रधान श्री गंगा सिंह जी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर कहा कि जिस गाँव मे बुजुर्गों का सम्मान होता है वो धरती व गाँव पूजनीय है। इस अवसर पर आयोजन मंडल द्वारा मुख्यअतिथि मा०बिट्टू कर्नाटक का सम्मान किया गया व उनके साथ आये छेत्र पंचायत सदस्य बल्टा आंनद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बल्टा मनोज कुमार, सरपंच बल्टा सुरेश सिंह मेहता, नगर पालिका सदस्य अल्मोड़ा राजेन्द्र तिवारी, राफा क्रिकेट क्लब के सचिव रोहित शैली , कैलाश मेहरा , राकेश सिंह बिष्ट , दीपक कुमार , हेम जोशी , बसंत मेहता , भूपाल सिंह मेहता , सेना से निवृत्त आनंद सिंह मेहता , को स्मृति चिन्ह भेंट कर उद्धघाटन समारोह में स्वागत किया गया।
आयोजन मंडल समिति में सूरज मेहता,गौरव मेहता,सुन्दर, प्रताप सिंह मेहता, मेहता,दीपक मेहता,मनोज मेहता,गजेन्द्र मेहता,सर्वजित मेहता,अभिषेक बिष्ट,हिमांशु भोज,अंकित मेहता,अमित मेहता,सूरज मेहता,संदीप बिष्ट,अंकित बिष्ट,आकाश बिष्ट,अंकुर मेहता,आकांक्षु मेहता,अक्षय मेहता,सौरभ मेहता,अक्षय बिष्ट,मोहित मेहता,भरत मेहता,विशाल बिष्ट,शयंम बिष्ट,प्रियांश मेहता,प्रियांशु मेहता,प्रियांशु मेहता,आशिष मेहता,शुभम मेहता,साहिल मेहता,गणेश मेहता,कमल मेहता,नितिन मेहता, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी व छेत्र वासी उपस्थित थे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य बल्टा आनंद सिंह वह कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता द्वारा किया गया।
Recent Comments