(सुनील घिल्डियाल)
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैंट विधानसभा मे प्रेमनगर कावंली मंडलयमें चलने वाले दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए श्री विरेन्द्र बिष्ट जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विषय पर अपने विचार रखे, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उमादत्त सेमवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की जरूरत को लेकर संघ परिवार की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के विषय में बोलते हुये कहा कि हमें अपने अपने परिवार को अपनी सनातन धर्म की संस्कृति से रुबरु करवाने व अपने क्षेत्र में हमें कैसे लोगों को संघ संगठन के कार्यो से अवगत कर उन्हें जोडने की कोशिश करनी चाहिए. ताकि मिलकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम में दून महानगर के महापौर श्री सुनील उनियाल जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए देहरादून जिले को पालीथीन मुक्त बनाने में सभी देहरादून वासियों के सहयोग की सराहना की, उन्होंने देहरादून को पूरे देश में अच्छी रैंकिंग मिलने की जानकारी देते हुए “स्वच्छ दून साक्षर दून” के सपनों को साकार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया |
उसके बाद अंतिम प्रशिक्षण सत्र “अष्टम सत्र” का प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार द्वारा “प्रदेश सरकार की उपलब्धियों” के विषय के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा राज्य में किए गए और किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया | इसके साथ ही साथ अन्य वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी का पुनः संक्षेप में ज्ञान प्रदान करते हुए शिविर का समापन किया गया | उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के महानगर प्रमुख रविन्द्र कटारिया द्वारा भी अपने अनुभव के आधार पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को ज्ञान प्रदान किया गया | उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रेमनगर कावंली मंडल के मंडल अध्यक्ष विजेन्द्र थपलियाल व महामंत्री संतोष कोठियाल , विक्की खन्ना, अमित कपूर, पार्षद रमेश काला द्वारा किया गया | इसके साथ साथ मंडल महिला मोर्चा व युवा मोर्चा का भी सराहनीय सहयोग रहा |
Recent Comments