Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowस्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार अगस्त 31 (कुल भूषण शर्मा) फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी, हाथ-ठेली, फेरी-टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंडी चौराहे से पोस्ट ऑफिस तक अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर *ठेली रैली* निकालकर सामाजिक दूरी के साथ नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए (हरिद्वार) नगर निगम प्रशासन पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 10-10 हज़ार की कर्ज़ के रूप में सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया पर लापरवाही का आरोप लगाया। लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि पूर्व के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन, जिनमे रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यपारियो का पंजीकरण व सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा है।

 

एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले लघु व्यापारियों की एक बहुत बड़ी तादात है, जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत 10-10 हज़ार की कर्ज़ राशि सहायता के रूप में दिए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन समीक्षायें की जा रही है लेकिन हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा आत्मनिर्भर योजना में धीमी रफ्तार से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे के आधार पर लगभग ढाई से तीन हज़ार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है।

 

इस अवसर पर एसो. के नगर अध्यक्ष मनोज मण्डल, महामंत्री प्रभात चौधरी, उपाध्यक्ष जयसिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से कहा यदि एक सप्ताह के अंदर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली 10-10हज़ार की कर्ज़ के रूप में सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया को उचित प्रबंधन के साथ नही चलाया जाता है तो 6 सितंबर से लघु व्यापारी द्वारा धरना-प्रदर्शन नगर निगम प्रशासन के खिलाफ चलाया जाएगा।

 

नगर निगम प्रशासन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर *ठेली रैली* निकालते लघु व्यापारियों में वीरेंद्र सिंह, मोहनलाल, छोटेलाल शर्मा, रमेश कुमार, रवि शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, धर्मपाल कश्यप, तस्लीम अहमद, भगवान दास, गौरव गुप्ता, विजय गुप्ता, मोतीराम, बालकिशन, प्रमोद जाटव, सुरेंद्र रावत, खुशीराम, सरदार दर्शन सिंह, सुमन गुप्ता, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, आशा देवी, मंजू देवी, निशा अरोड़ा, बबिता बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments