श्रीनगर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित पंथा चौक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया, जबकि क्रॉस फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। वह पुंछ के रहने थे। अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है |
इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा जिले के जादूरा गांव में आतंकियों की मौजदूगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आधी रात के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरी रात सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरे रखा ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न निकले।नौ घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी। ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खानजापुर गांव के प्रशांत शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में शनिवार रात सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ एवं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। घर-घर तलाशी ली गई। इस दौरान सभी प्रवेश व निकास के रास्ते सील कर दिए गए थे। हालांकि, देर रात तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था।
Recent Comments