Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनारी-सतेराखाल मोटर मार्ग दे रहा दुर्घटनाओं को न्यौता

नारी-सतेराखाल मोटर मार्ग दे रहा दुर्घटनाओं को न्यौता

रुद्रप्रयाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत नौलापानी-भैंसगांव-नारी-सतेराखाल मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। सड़क की बदहाल स्थिति कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकती है।

यह मोटर मार्ग सतेराखाल-खतेणा-नारी-पोला-भैंसगांव व क्षेत्र के अन्य गावों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है।
इस मोटर मार्ग का कार्य लगभग दस वर्ष पहले शुरु हुआ था लेकिन सड़क की पूरी कटिंग नवम्बर 2017 में जनसहयोग से हुई थी। लेकिन उसके बाद अभी तक न तो डामरीकरण की प्रकिया पूरी हुई और न ही काश्तकारों का मुआवजा वितरित हुआ। जिससे क्षेत्रीय जनता में विभाग के प्रति रोष दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय उच्चस्तरीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को बरसात के मौसम में भारी दिक्कतें हो रही है जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने काश्तकारों के मुआवजे को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही विभाग द्वारा डामरीकरण व मुआवजे को लेकर पर उचित कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान प्रधान नारी दयाल सिंह सजवाण ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग के निर्माण न होने से नारी चंडिका मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतें हो रही हैं।

स्थानीय ग्रामीण विक्रम पैलड़ा, गौरव सुपरियाल, चरण सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, सुरेन्द्र रावत, मस्तान सजवाण, आदि ने भी नाराजगी प्रकट की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments