Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड में आज कोरोना का जबरदस्त कहर, रिकार्ड 728...

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड में आज कोरोना का जबरदस्त कहर, रिकार्ड 728 मामले मिले, संख्या 17277 पहुँची

देहरादून, उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर है, प्रदेश में लगातार कोरोना के रोगियों में हो रही वृद्धि ने सरकार के माथे प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया । आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस महामारी के 22 वें सप्ताह में सैंपल जांच बढ़ने के साथ संक्रमित मामले और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले एक सप्ताह में जहां कुल 2538 संक्रमित मामले मिले, वहीं 1785 रोगी स्वस्थ्य हुए है |

जबकि यदि 21वें सप्ताह की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 31732 सैंपल की जांच की गई जिसमें 1955 संक्रमित मामले मिले थे। कोरोना मरीज बढ़ने के साथ ही रिकवरी भी अच्छी रही है।
दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है। सात दिन के भीतर 34 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के आज रिकार्ड 728 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 17277 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 11775 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के 9 रोगियों की मौत हुई हैं। एम्स अस्पताल ऋषिकेश में 8, एक रोगी की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई है।
गुरुवार 27 अगस्त को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 44, बागेष्वर में 14, चमोली में एक, चम्पावत में 3, देहरादून में 150, हरिद्वार में 175, नैनीताल में 122, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 77 एवं उत्तरकाशी में 45 मामले शामिल हैं। जबकि आज प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 251 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments