Monday, November 25, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirबाढ़ में फंस गये थे 15 लोग, पुलिस ने मौके पर पहुंच...

बाढ़ में फंस गये थे 15 लोग, पुलिस ने मौके पर पहुंच बचाई जान

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में उज्ह नदी में अचानक आयी बाढ़ में फंसे अलग अलग परिवारों के 15 लोगों को बुधवार को बचा लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजबाग क्षेत्र में घुमंतू जनजाति के लोगों के नदी के पास उनके अस्थायी आश्रयों में फंसने की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीन अलग-अलग परिवारों के सभी 15 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इन15 व्यक्तियों में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति राजबाग में उज्ह नदी के तट पर अपने घर में फंस गया था और उसे भी बचा लिया गया। मंगलवार से ही जम्मू के अधिकतर हिस्सों में भारी वर्षा हो रही है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments