देहरादून, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार, ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हडको एवं राज्य सरकार के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें हडको क्षेत्रीय प्रमुख, एच.एम. भटनागर द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में हडको द्वारा वित्त पोषित योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया साथ ही राज्य के विकास में भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं मेंे हडको वित्त पोषण की सम्भावनाओं को तलाशा गया। भटनागर ने बताया कि राज्य की आवश्यकताओं को देखते हुए हडको वर्ष 2020-21 में ृ1500/. करोड़ तक की ऋण सहायता राज्य को उपलब्ध करा सकता है।
इस अवसर पर सचिव, वित्त एवं चिकित्सा, सचिव, आवास एवं शहरी विकास, एम.डी., मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम एवं उपाध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सहित हडको की और से संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक(परियोजना), अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त) एवं बलराम सिंह चौहान, उप प्रबंधक(आई.टी.) उपस्थित थे।
Recent Comments