Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowक्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 के साथ मोटो जी 9 भारत पहुंचा

क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 के साथ मोटो जी 9 भारत पहुंचा

देहरादून। भारत पर अपना फोकस जारी रखते हुए आज मोटोरोला ने अपनी अत्यधिक लोकप्रिय जी फ्रैंचाईज़ी में अगली जनरेशन का स्मार्टफोन-मोटो जी9 सबसे पहले भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए कंज़्यूमर शोध के आधार पर एक एक ‘मेड फॉर इंडिया’ एवं ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन है। मोटो जी9 में परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी आदि के मामले में अत्यधिक प्रगति की गई है। विभिन्न मापदंडों पर पॉवर प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया यह नया मोटो जी स्मार्टफोन यूज़र के अनुभव को अगले आयाम पर ले जाते हुए उन्हें वह हर विशेषता प्रदान करेगा, जो वो अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं।

ऑल-न्यू मोटो जी9 अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देगा। इसका सुपर रिस्पॉन्सिव, लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर कभी भी धीमा नहीं पड़ता, इसके ट्रिपल कैमरा में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एवं विश्व का सर्वश्रेष्ठ एफ/1.7 अपर्चर है। इसकी 5000 एमएएच की बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है, जिसके साथ 20 वॉट की टर्बो पॉवर चार्जिंग है। मोटो जी9 दुनिया के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें सुपर रिस्पॉन्सिव क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 मोबाईल प्लेटफॉर्म है।

शानदार एआई परफॉर्मेंस एवं डाईनामिक कैमरा क्षमताओं के साथ यूज़र्स के कैप्चर व कनेक्ट करने का तरीका बदल जाएगा। आप स्मूथ एवं विविध ग्राफिक्स के साथ गेम्स व वीडियो का आनंद ले सकेंगे। स्नैपड्रैगन 662 ज्यादा तीव्र स्पीड एवं मजबूत ऑन डिवाईस परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिससे आप कम लैग के साथ सुगमता से मल्टीटास्क कर सकते हैं। इसमें 4 जीबी रैम के साथ आपका फोन हर टच, टैप एवं स्वाईप के साथ तत्काल रिस्पॉन्ड करता है और आप विभिन्न ओपन ऐप्स के बीच तेजी से स्विच कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments