नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकृति प्रेम से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने कुदरत के साथ लगाव को दिखाने वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे सुबह व्यायाम के दौरान पीएम आवास पर मोर को अपने हाथों से दाना खिलाते भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1.47 मिनट का है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ एक कविता भी शेयर की है। इसके माध्यम से उन्होंने मोर, भोर, शांति, सुहानापन और मौन की अहमियत बताई है। उन्होंने इसमें मुरलीधर, जीवात्मा, शिवात्मा और अंतर्मन की बात भी की है। पीएम मोदी द्वारा पोस्ट के साथ शेयर की गई कविता कुछ इस प्रकार है-
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूंजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।
पीएम आवास पर ही रहता है मोर पहले भी आया है नजर
बता दें कि यह मोर पीएम आवास पर ही रहता है। इससे पहले भी यह यहां घूमता नजर आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अपने आवास से कार्यालय तक नियमित रूप से टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने इस वीडियो को अपने अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया है। प्राकृतिक सुंदरता के प्रति गहरे लगाव के चलते ही वह अक्सर इनके बीच दिखाई देते हैं। पीएम मोदी ने कई बार अपने संवाद में प्रकृति और पक्षियों के साथ लगाव को सामने रखा है। वह डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम Man vs Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ भी दिख चुके हैं।
Recent Comments