Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowनेत्र पखवाडे को लेकर जागरूकता चलायेगी सक्षम संस्था

नेत्र पखवाडे को लेकर जागरूकता चलायेगी सक्षम संस्था

हरिद्वार 23 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) सक्षम द्वारा नेत्र जागरूकता हेतु कार्यकर्ताओं एवम् आमजन में जागरूकता लाने हेतु प्रयास* *सक्षम जिला हरिद्वार की मासिक बैठक  रविवार को  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य / उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी राम मिश्र,  प्रान्त मंत्री ललित पन्त की उपस्थिति एवम् सक्षम जिला अध्यक्ष हरिद्वार जगदीश लाल पाहवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमें सक्षम l{द्वारा आयोजित होने वाले नेत्र जागरूकता पखवाड़े पर चर्चा की गयी |

*सक्षम द्वारा नेत्र पखवाड़े के तहत 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्र जागरूकता हेतु कार्यकर्ताओं एवम् आमजन में जागरूकता लाने हेतु रोज 15 दिनों तक लगातार ई – बैठक की जाएगी। जिसमें नेत्र चिकित्सकों , योग शिक्षकों एवम् नेत्र विशेषज्ञों के माध्यम से नेत्र जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा इस की तैयारी हेतु अनन्त मेहरा  dks  l{ke    स प्रान्त प्रचार प्रमुख  प्रभारी बनाया गया ।

सक्षम जिलाध्यक्ष हरिद्वार जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जागरूकता अभियान को आगे बढाने के लिए सोशल मिडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम घर बेठे लोगो को जागरूक कर सकते हैं |

जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार धार्मिक स्थल है जहाँ हमेशा यात्रियों का आवागमन रहता है हमें मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर नेत्र दान सम्बंधित साइन बोर्ड लगाये जाये जिससे लोगो को नेत्र दान के लिए जगुरुक किया जा सकेगा |

बैठक के दौरान उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी राम मिश्र द्वारा घोषणा की गयी जिसमें हरिद्वार ईकाई में  राकेश मंत्री अनुसंधान प्रमुख का स्थान लेंगे, डाक्टर विनोद उनियाल मंत्री हरिद्वार रहेंगे, डाक्टर प्रोमिला महिला टोली हरिद्वार में, मनोज नौटियाल एंव अजय परमार हरिद्वार उपाध्यक्ष रहेंगे, डाक्टर हितेंद्र सिंह रुड़की सहमंत्री रहेंगे

महिला प्रमुख नेहा मलिक एवं सीमा चौहान ने नेत्र दान पखवाड़े के दौरान लोगो को हर प्रकार से जागरूक करने के साथ साथ सक्षम इकाई के सदस्यों को भी यह संकल्प लेने की बात कही |

ई बैठक में मुख्य रूप से डा. दीपेश, डा. पवन सिंह, कुलभूषण शर्मा आदि भी शामिल रहे तथा सभी सदस्यों ने कहा कि पखवाड़े को सफल बनाने में योगदान प्रदान करेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments