हरिद्वार 22 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने लम्बे समय से लम्बित मांगो का निस्तारण नही होने के चलते 07 सितम्बर से आन्दोलन करने की घोषणा कर दी है संघ के प्रान्तीय महामंत्री दिनेश लखेडा ने जानकारी देते हुए बताया की इस सम्बन्ध में विभाग के महानिदेशक निदेशक आयुर्वेद होमियोपैथी व कुलसचिव आयुर्वेद विश्वविद्यज्ञलय को पत्र देकर 6 सितम्बर 2020 तक लम्बित मांगो का निस्तारण करने का समय दिया गया है ।
उन्होने कहा की ऐसे में यदि दिये गये समय में समस्याओ का निस्तारण नही होता है तो 07 सितम्बर से प्रदेश भर में चरणबद्व ढंग से कर्मचारी आन्दोलन करने को मजबूर होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग के आलाधिकारियो की होगी।उन्होने कहा की लम्बे समय से विभाग में कार्यरत्त कर्मचारियो के प्रमोशन तथा अन्य मानदेय दिये जाने को लेकर मांगे लम्बे समय से लम्बित चली आ रही है जिसको लेकर कर्मचारियो में भारी रोष है। ।
Recent Comments