मसूरी। विगत दिवस लाइब्रेरी स्प्रिंग रोड भंडारी निवास को कोरोना संक्रमण के चार लोगों के मिलने के बाद प्रशासन ने सील कर दिया है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं आस पास रहने वाले लोगों को रास्ता सील किए जाने से जंगल से होकर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत महिला व उनके पति को कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उनके निवास भंडारी निवास को बल्लियां लगाकर सील कर दिया है। जिससे पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि पति पत्नी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके पुत्र व युवक की माता के भी संक्रमित पाये जाने पर प्रशासन ने उनके भवन को सील कर दिया है। हालांकि वहंा कई लोग किरायेदार रहते हैं वहीं आसपास भी बस्ती है जिनका मुख्यमांर्ग वहीं है। अब रास्ता सील किए जाने के बाद आस पास के लोगों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्यों कि उन्हें अब जंगल की पगडंडी से होकर झाड़ियों के बीच से होकर जाना पड़ रहा है। हालांकि पगडंडी की झांडियों को नगर पालिका के माध्यम से काटा जा रहा है लेकिन उसके बाद भी पगडंडी पर आना जाना काफी कठिन हो रहा है तथा दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है।
Recent Comments