लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गुरुवार से इंडिगो देहरादून की सीधी फ्लाइट फिर शुरू हो गयी है। इसका किराया फिलहाल 4255 रुपये है। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, हफ्ते भर में चार अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइटें शुरू कर दी जाएंगी।
कोरोना के चलते विमानों का संचालन मार्च में पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब घरेलू फ्लाइटें शुरू तो हुईं, लेकिन देहरादून की उड़ानें बंद थीं। उधर, रेलवे ने भी देहरादून की ट्रेनें बंद कर रखी हैं। इससे उत्तराखंड पहुंचने में असुविधा हो रही थी। इसी बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी पर इंडिगो ने गुरुवार से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है, विमान 6ई 732 अमौसी एयरपोर्ट से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर शाम 6:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वापसी में फ्लाइट 6 ई 844 देहरादून से शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 7:45 बजे अमौसी पहुंचेगी। देहरादून से लखनऊ का किराया 4100 रुपये होगा। लखनऊ से देहरादून के बीच फ्लाइट हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
ये फ्लाइट्स भी होंगी शुरू
लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 25 अगस्त से सुबह सात बजे उड़ान भरेगी। यह हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। लखनऊ से जयपुर की फ्लाइट 26 अगस्त सुबह 7:00 बजे उड़ान भरेगी। यह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जाएगी। लखनऊ से रायपुर की उड़ान 25 अगस्त से शुरू होगी।
यह प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चार बजे रायपुर को उड़ान भरेगी। लखनऊ से भोपाल के बीच उड़ान 26 अगस्त से शुरू हो रही है। यह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चार बजे रवाना होगी।
Recent Comments