(विजय आहूजा) रूद्रपुर। शहर की स्वच्छता रेंकिंग पहले से बेहतर होने पर मेयर रामपाल सिंह ने शहरवासियों को बधाई दी है। मेयर ने कहा कि पिछले वर्ष शहर की स्वच्छता रैकिंग देश में 403 थी जो अब 316 हो गयी है। उन्होंने कहा कि रैकिंग में सुधार सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है। रैकिंग में सुधार इस बात का प्रमाण है कि नगर निगम स्वच्छता को लेकर गंभीर है और शहरवासी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जागरूक हो रहे हैं। मेयर ने कहा कि स्वच्छता के लिए अब नगर निगम जो कदम उठा रहा है उससे भविष्य में और भी बेहतर और अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। गौरतलब है कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए तकनीकी ओर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में रूद्रपुर नगर निगम ने 87 अंकों के सुधार के साथ देश में 316वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष नगर निगम रूद्रपुर इस रैकिंग में देश में 403वें स्थान पर था। रूद्रपुर नगर निगम में परिसीमन के बाद पहली बार हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 316वीं रैंक मिली है जबकि इस वर्ष नगर निगम के वार्डों की संख्या 20 से बढ़कर 40 हो चुकी है। इसके बावजूद नगर निगम की रैकिंग में 87 अंकों का सुधार हुआ है। मेयर ने शहर की स्वच्छता रैकिंग में सुधार होने पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह लगातार प्रयास से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार शहरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। स्वच्छता को लेकर पिछले कुछ समय में नगर निगम ने तमाम बड़े कदम उठाये हैं। इसके साथ ही शहर के लोग भी सफाई को लेकर जागरूक हुए हैं। इसी का परिणाम है कि नगर निगम की स्वच्छता रैकिंग में सुधार हुआा है। मेयर रामपाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने किच्छा रोड से कचरे के पहाड़ को हटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। यहां से कचरे को हटाने का काम लगातार चल रहा है आने वाले कुछ महीनों बाद किच्छा रोड पर कचरे के ढेर की जगह सुंदर पार्क नजर आयेगा। इसके अलावा फालपुर महरौला में कूड़ा नि स्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। इस प्लांट के लगते ही नगर निगम की रैकिंग में और भी अधिक सुधार होगा। मेयर रामपाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम की नहीं बल्कि सभी शहरवासियों की है। सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक होने की जरूरत है तभी हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बना पायेंगे। मेयर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में घर घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन यह व्यवस्था तभी सार्थक होगी जब लोग घरों के कूड़े को इधर उधर और नालियों में ना फैंके। मेयर ने लोगों से पाॅलीथीन का प्रयोग न करने और गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने की अपील भी की है।
Recent Comments