देहरादून / हल्द्वानी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद तथा पूर्व भा.ज.पा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट जी ने 4 फरवरी 2020 को लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दों के अंतर्गत गढ़वाल राइफल्स के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी जी के कश्मीर के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान अचानक लापता होने की सूचना को प्रमुखता से भारतीय संसद के सम्मुख रखा.
उस समय आशंका व्यक्त की जा रही थी की श्री नेगी पैर फिसलने की वजह से पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से में ना चले गए हों.
लेकिन सांसद श्री भट्ट के द्वारा लोकसभा में यह विषय उठाए जाने के पश्चात सरकार तथा थल सेना अध्यक्ष ने बताया कि तेजी से उनकी खोजबीन की जा रही है.!
सांसद श्री भट्ट ने हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के निधन पर उनके परिवार के लिए इस क्षति को अपूरणीय क्षति बताया और अपनी ओर से शोक संवेदना प्रकट की.
श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश वीरों का प्रदेश है
और यहां के कण-कण में देशभक्ति रचती और बसती हैं.
मैं स्वर्गीय राजेंद्र सिंह नेगी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.!
Recent Comments