(विजय आहूजा) रूद्रपुर 20 अगस्त – जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया समय-समय पर उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रमुख चिकित्साधिक्षक की संस्तुति पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन अधिसूचित किये जा रहे है। उन्होने बताया अधिसूचित कन्टेनमेंट जोन की सूचना अधिकारियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से दी जा रही है जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी जिला लीड बैंक मैनेजर, सहायक निदेशक दुग्ध को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक वस्तुऐं खाद्य सामाग्री, फल, सब्जी, दुध, गैस सिलेण्डर, दवा इत्यादि व आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुचारू रूप से रखे जाने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि कन्टेनमेंट जोन में निवासरत व्यक्तियों को दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुऐं व आवश्यक सेवायें आसानी से प्राप्त हो सकें। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी कन्टेनमेंट जोन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगें।
Recent Comments