आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में करीब 15 घंटे की सनसनी फैलाने के बाद आखिरकार अगवा बस को खाली हालत में इटावा में बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मध्य प्रदेश के थाना नौगांव पहुंचे हैं। किसी के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
इटावा पुलिस अधीक्षक अकाश तोमर ने बताया कि आगरा से अगवा हुई बस इटावा के बलरइ थाना क्षेत्र के लखेरे कुआं पर ढाबे पर खड़ी मिली है। इसे एक व्यक्ति लाया था। उन्होंने कहा, “इस मामले में हम आगरा पुलिस के साथ सहयोग से काम कर रहे हैं।”
इटावा में बरामद हुई बस
आगरा के एएसपी रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार रात आगरा के न्यू दक्षिण बाइपास से हाइजैक बस को इटावा में बराबद कर लिया गया है। उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। वे अपने गंतव्य को जा रहे हैं। किसी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हाईजैक होने के बाद बस से यात्री दूसरी बस में चले गए थे।
सभी यात्रियों को छतरपुर के नौगांव थाने में रुकवा लिया गया और उनसे बात की गई। सभी सुरक्षित हैं, किसी के साथ कोई घटना नहीं हुई है। इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी की पहचान की जा रही है।
इससे पहले छतरपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सौरभ समीर ने मीडिया को बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक झांसी में बस को खाली कराया गया और बस को खाली कराकर यात्रियों को बालाजी ट्रेवल्स की एक बस में शिफ्ट किया गया। हालांकि बस और यात्री अब कहां हैं, इसे लेकर खोजबीन की जा रही है। पुलिस टीमें छतरपुर में लगातार सर्चिंग कर रही हैं। फिलहाल किसी भी परिजन ने संपर्क नहीं किया है, और पैनिक जैसी कोई सिचुएशन नहीं है। एसपी छतरपुर यूपी पुलिस के संपर्क में है और यूपी बॉर्डर पर हर बस की जांच की जा रही है। यूपी से अगर कोई भी बस इस ओर आती है तो फौरन जानकारी मिलेगी।
आगरा पुलिस एक्टिव
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी बनकर बस को रुकवाया था। यह घटना मंगलवार देर रात (या बुधवार तड़के) घटी। इस घटना की सूचना मिलते ही आगरा पुलिस एक्टिव हो गई है। जैसे ही घटना की सूचना मिली तो आगरा में क्राइम ब्रांच की टीम एसपी, एसपी सिटी, 5 सीओ और 8 थानाध्यक्षों को बस की तलाश में लगाया गया है। आगरा से सटे जिलों के एसपी को भी तलाशी के लिए निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी का कहना है कि पहली नजर से देखा जाए तो फाइनेंस कंपनी द्वारा इस बस को लिए जाने का मामला लग रहा है।
5 लोगों ने बस को ओवरटेक करके रोका था
जायलो वाहन में सवार 5 लोगों ने बस को ओवरटेक करके रोका था और ये 20 किलोमीटर बस को कब्जे में लेकर दूर तक साथ चलते रहे। एक ढाबे पर खाना भी खाया। चूंकि इन्हें बस मालिक और उसकी गाड़ियों के बारे में और फाइनेंस के बारे में जानकारी थी इसलिए ड्राइवर और कंडक्टर ने ज्यादा विरोध नहीं किया।
Recent Comments